इंग्लैंड के खिलाफ मिचेल स्टार्क ने बरपाया कहर, एशेज में लगाया 'अनूठा शतक' (Image Source: IANS)
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने एशेज में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। स्टार्क ने इंग्लैंड के विरुद्ध पर्थ स्टेडियम में जारी एशेज 2025-26 सीरीज के शुरुआती मुकाबले की पहली पारी में 'पंजा' मारा है।
इसी के साथ स्टार्क ने एशेज सीरीज में 100 विकेट भी पूरे कर लिए। स्टार्क ने 23 मुकाबलों की 43 पारियों में इस मुकाम को हासिल किया है।
मिचेल स्टार्क ने टेस्ट इतिहास में सर्वाधिक विकेट के मामले में वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज कर्टली एम्ब्रोस को पछाड़ दिया है, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर के 98 मुकाबलों में 405 विकेट हासिल किए थे।