Advertisement

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी

Mukesh Kumar: इंदौर, 14 जनवरी (आईएएनएस) भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में रविवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया।

IANS News
By IANS News January 14, 2024 • 18:50 PM
Mohali: India's Mukesh Kumar and Rohit Sharma celebrate the wicket of Afghanistan's Mohammad Nabi du
Mohali: India's Mukesh Kumar and Rohit Sharma celebrate the wicket of Afghanistan's Mohammad Nabi du (Image Source: IANS)
Advertisement
Mukesh Kumar:

इंदौर, 14 जनवरी (आईएएनएस) भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में रविवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया।

भारतीय टीम में दो बदलाव किये गए हैं। कोहली और जायसवाल की वापसी हुई है। गिल और तिलक आज का मुक़ाबला नहीं खेलेंगे जबकि अफ़ग़ानिस्तान की टीम में एक बदलाव हुआ है, रहमत शाह आज का मुक़ाबला नहीं खेल रहे हैं, उनकी जगह पर नूर अहमद को एकादश में शामिल किया गया है।

Trending


रोहित ने कहा कि मैदान के इतिहास को देखते हुए वह बाद में बल्लेबाज़ी करना चाहते थे क्योंकि यह ग्राउंड चेज़िंग ग्राउंड रहा है। युवा खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए रोहित ने कहा कि उन्हें छूट देने की ज़िम्मेदारी उनकी और अन्य सीनियर खिलाड़ियों की है।

अफ़ग़ानिस्तान के कप्तान इब्राहिम जदरान ने कहा कि उनकी टीम को बल्लेबाज़ी में सुधार करने की ज़रूरत है और नेट्स में उनकी टीम ने काफ़ी अभ्यास भी किया है।

टीमें :

भारत : रोहित शर्मा (कप्‍तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, ज‍ितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्‍नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।

अफ़ग़ानिस्‍तान : रहमानुल्‍लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जदरान (कप्‍तान), अजमतुल्‍लाह ओमरजई, मोहम्‍मद नबी, नजीबुल्‍लाह जदरान, करीम जनत, गुलाबदीन नैब, फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी, नूर अहमद, नवीन उल हक, मुजीब उर रहमान।


Cricket Scorecard

Advertisement