Mohali: Punjab Kings and Delhi Capitals players during a practice session ahead of their IPL Match (Image Source: IANS)
Punjab Kings:
दिल्ली कैपिटल्स में रिकी पोंटिंग के लिए कुछ चुनौतीपूर्ण वर्ष रहे हैं : शेन वॉटसन >
नई दिल्ली, 6 अप्रैल (आईएएनएस) रिकी पोंटिंग के लिए सब कुछ आसान नहीं रहा है, जो 2018 से दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच हैं। हालांकि डीसी 2020 में फाइनल में पहुंचे और 2019 और 2021 संस्करणों के प्लेऑफ में जगह बनाई। लेकिन फ्रैंचाइज़ी बाद के सीज़न में नॉकआउट में प्रवेश नहीं कर पाई है।