Mullanpur: IPL match between Punjab Kings and Gujarat Titans at PCA stadium (Image Source: IANS)
Punjab Kings: आईपीएल के 37वें मैच में यहां पीसीए स्टेडियम में रविवार को गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को 20 ओवर में 142 रन पर समेट दिया। साई किशोर की फिरकी के जाल में चार बल्लेबाज फंस गये।
पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) ने पावर-प्ले में पचास रन बनाकर अच्छी शुरुआत की। लेकिन इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे।
साई किशोर 4-33 के अलावा नूर अहमद 2-20 और राशिद खान 1-15 पंजाब के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने नहीं दिया।