Mumbai: Former cricketer Gautam Gambhir arrives at the airport (Image Source: IANS)
Gautam Gambhir: आईपीएल टीम केकेआर में एक साथ खेल चुके गौतम गंभीर और श्रेयस अय्यर अकसर एक दूसरे को सपोर्ट करते हुए नजर आए हैं। गंभीर ने आईपीएल के समय से श्रेयस का समर्थन करते हुए उन्हें एक दिग्गज बल्लेबाज बताया है।
गौतम गंभीर अब टीम इंडिया के नए मुख्य कोच बने हैं और श्रेयस अय्यर को अब उनकी कोचिंग में खेलना है। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले से पहले श्रेयस अय्यर ने गौतम गंभीर की जमकर तारीफ की।
भारत के अनुभवी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने कहा कि उन्हें ऐसा कोई वाक्या याद नहीं आता जब नए मुख्य कोच गौतम गंभीर ने किसी खिलाड़ी पर दबाव डाला हो। उनके साथ रहना अच्छा है क्योंकि इससे बहुत कुछ सीखने को मिलता है।