Mumbai : Indian players during a practice session ahead of their ICC World Cup semi-final match (Image Source: IANS)
ICC World Cup:
हैदराबाद, 24 जनवरी (आईएएनएस) इंग्लैंड के खिलाफ बहुप्रतीक्षित टेस्ट सीरीज की पूर्व संध्या पर, भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का मानना है कि अगर मेहमान टीम उपमहाद्वीपीय परिस्थितियों में खेलने की 'बैज़बॉल' शैली के अपने इरादे पर अड़ी रही तो मैच डेढ़ या दो दिन में खत्म हो सकते हैं।