Mumbai: IPL 2025- MI vs RCB (Image Source: IANS)
आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु गुरूवार को अपने घरेलू मैदान चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ने को तैयार है। दोनों टीमों के बीच पिछला इतिहास साफ तौर पर आरसीबी के पक्ष में रहा है - 2021 के बाद से हुए छह मुकाबलों में पांच जीत हासिल कर उन्होंने अपनी ताकत साबित की है।
कुल 31 आमने-सामने मुक़ाबलों में भी आरसीबी ने 19 बार बाजी मारी है। बेंगलुरु में खेले गए 12 मुकाबलों में 7 जीत के साथ घरेलू माहौल भी उनके पक्ष में रहा है। हालांकि, दिल्ली की टीम इस बार नए इरादों और ऊर्जा के साथ मैदान में उतरेगी, जहां उसका लक्ष्य आरसीबी के दबदबे को चुनौती देना होगा।
कैसी हो सकती है पिच ?