Mumbai: Mumbai's Musheer Khan celebrates his century during the third day of the Ranji Trophy final (Image Source: IANS)
Musheer Khan:
![]()
मुंबई, 12 मार्च (आईएएनएस) मुशीर ख़ान के शानदार 136 रनों की शतकीय पारी और श्रेयस अय्यर की आतिशी 95 रनों की पारी की बदौलत, मुंबई की टीम ने रणजी ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल में विदर्भ के सामने 538 रनों का लक्ष्य रखा है। अगर प्रथम श्रेणी क्रिकेट के पूरे इतिहास को देखा जाए तो अब तक 536 रनों के उच्चतम लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया गया है।