पहले बल्लेबाजी करने आई पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह ने टीम को तेज शुरुआत दी। लेकिन, सलामी बल्लेबाजों की अच्छी शुरुआत का लाभ मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज नहीं उठा सके। पंजाब की टीम 20 ओवर में 157 रन ही बना सकी।
आरसीबी की जीत में एक बार फिर निर्णायक भूमिका विराट कोहली ने निभाई। जिन्होंने 54 गेंदों पर नाबाद 73 रनों की पारी खेली। आरसीबी ने सात गेंदें शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया और सात विकेट से मैच जीत लिया। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए पोंटिंग ने माना कि उनकी टीम बल्ले से उतनी अच्छी नहीं थी।
पोंटिंग ने कहा कि हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। यही इस खेल की सबसे बड़ी बात है। मुझे लगता है कि विकेट 157 से कहीं बेहतर था। हमारे कई बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन वे बड़े स्कोर नहीं बना पाए। टी20 क्रिकेट में यही सबसे अहम है और आज के मैच में यही अंतर बना।