New Delhi: आईपीएल 2025 में बुधवार का दिन काफी खास होने वाला है क्योंकि ये इस सीजन प्लेऑफ में जाने वाली चौथी टीम का नाम तय कर सकता है। दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) और मुंबई इंडियंस (एमआई) के बीच वानखेड़े में होने जा रहा ये मैच डीसी के लिए वर्चुअल नॉकआउट जैसा होगा। यदि डीसी को इस मैच में हार मिली तो उनके लिए प्लेऑफ के दरवाजे बंद हो जाएंगे और एमआई अपनी जगह पक्की कर लेगी। आइए उन आंकड़ों पर डालते हैं निगाह जिनका इस मैच में असर देखने को मिल सकता है।
वानखेड़े में डीसी का खराब रिकॉर्ड
आईपीएल 2025 में प्लेऑफ की उम्मीदों को बनाए रखने के लिए डीसी को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई टीम की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा। इस मैदान पर उनका रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। एमआई के खिलाफ अब तक खेले गए 36 आईपीएल मुकाबलों में डीसी ने 16 जबकि एमआई ने 20 मैच जीते हैं। वानखेड़े में यह अंतर और भी बढ़ जाता है, जहां दोनों टीमों के बीच 10 मैच हुए हैं, जिनमें से मुंबई ने सात और डीसी ने केवल तीन मुकाबले जीते हैं। इस मैदान पर डीसी का कुल रिकॉर्ड भी चिंता का विषय है। 18 मैचों में केवल छह जीत और 12 हार, यानी जीत का प्रतिशत केवल 33.3%।