DC VS MI: भारत के पूर्व बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज करुण नायर की तारीफ की है, जिन्होंने रविवार को आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 40 गेंदों पर 89 रनों की पारी खेलकर कमाल की वापसी की है।
नायर ने इससे पहले आईपीएल 2022 में ही खेला था। उन्होंने लंबे समय बाद मिले मौके को दोनों हाथों से लपका और 206 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए अपनी पारी में 12 चौके और पांच छक्के लगाए और अपनी टीम को चेज की रेस में बनाए रखा। हालांकि नायर के 19वें ओवर में आउट होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की पारी लड़खड़ा गई और उन्होंने 12 रनों से मैच गंवा दिया।
यह दिल्ली कैपिटल्स की सीजन में पहली हार थी। लगातार चार मैच जीतकर आईपीएल 2025 में अपनी धमाकेदार शुरुआत करने वाली इस टीम को अब अंक तालिका में नेट रन रेट के आधार पर दूसरे स्थान पर आना पड़ा है। टॉप पर गुजरात टाइटंस की टीम है।