आईपीएल ऑक्शन में अब तक कई दिग्गज खिलाड़ियों पर खूब पैसा बरसा, तो कुछ बड़े नाम अनसोल्ड भी रहे हैं, लेकिन इन सबसे अलग आईपीएल 2025 और भी ज्यादा रोमांचक होने वाला है। इस बार कई बड़ी टीमों के कप्तान समेत बड़े नाम भी मेगा ऑक्शन में शामिल हैं। उम्मीद है कि उनके ऊपर सभी टीमें बड़ी बोलियां लगा सकती हैं। कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस बार ऑक्शन की लाइमलाइट बन सकते हैं।
दिल्ली कैपिटल्स का ऋषभ पंत को रिटेन न करना काफी हैरान करने वाला फैसला था। जबकि, गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने अपनी रिटेंशन लिस्ट से श्रेयस अय्यर को बाहर कर दिया। 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में होने वाले 2025 आईपीएल मेगा ऑक्शन में कई अन्य बड़े खिलाड़ियों के साथ इन दोनों की भी नीलामी होगी। ऐसे ही उन 4 खिलाड़ी पर नजर डालते हैं, जो नीलामी में सबसे बड़ी खरीद हो सकते हैं।
ऋषभ पंत (बेस प्राइस, 2 करोड़ रुपये): पंत टीम में जो एक्स-फैक्टर लाते हैं, वह उन्हें नीलामी में सबसे अधिक मांग वाले खिलाड़ियों में से एक बना देगा। पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) सहित कई फ्रेंचाइजी उनके जैसे विकेटकीपर-बल्लेबाज के लिए रिकॉर्ड तोड़ बोली लगाने को तैयार हैं। पंजाब और आरसीबी जैसी कुछ फ्रेंचाइजी के लिए, वह एक मजबूत कप्तानी विकल्प भी हो सकते हैं। हालांकि, यह देखना होगा कि उनकी पुरानी फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) नीलामी में उन्हें वापस खरीदने के लिए कोई प्रयास करती है या नहीं।