Arun Jaitley Stadium: दूसरे दिन अरुण जेटली स्टेडियम में मौजूद दर्शक विराट कोहली के विशेष प्रदर्शन का इंतजार कर रहे थे, लेकिन दिल्ली के कप्तान आयुष बदौनी और ऑलराउंडर सुमित माथुर के शानदार अर्धशतकों की बदौलत मेजबान टीम ने शनिवार को स्टंप्स तक 96 ओवर में 334/7 रन बनाकर 93 रनों की बढ़त हासिल कर ली।
जिस दिन कोहली ने 12 साल से अधिक समय के बाद प्रथम श्रेणी प्रतियोगिता में वापसी करते हुए सिर्फ छह रन बनाए, उस दिन बदौनी ने महज 77 गेंदों पर 12 चौकों और तीन गगनचुंबी छक्कों की मदद से 99 रन बनाकर दर्शकों को शानदार बल्लेबाजी का नजारा दिखाया। वह उपेंद्र यादव, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के बाद नाइनटीज में आउट होने वाले मौजूदा दौर के चौथे बल्लेबाज भी बने। दूसरी ओर, माथुर ने सात चौके लगाकर 189 गेंदों पर 78 रन बनाकर नाबाद रहते हुए लंबे समय तक क्रीज पर डटे रहे।
दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 133 रनों की साझेदारी की, जिसने दिल्ली को पिच पर संकट से उबारा, जिस पर उतार-चढ़ाव के संकेत दिखने लगे थे। दूसरे दिन का खेल दिल्ली के तेजी से आगे बढ़ने के साथ शुरू हुआ, क्योंकि रेलवे के गेंदबाज पहले 50 मिनट में अपनी लाइन और लेंथ में लगातार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए। हालांकि गेंदबाजों ने कुछ किनारे लगाए और कुछ एलबीडब्ल्यू अपील की , लेकिन उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ क्योंकि यश ढुल ने हिमांशु सांगवान की गेंद पर तीन चौके लगाए।