Royal Challengers Bangalore: जेमिमाह रॉड्रिग्स ने महिला कैरेबियन प्रीमियर लीग (डब्लूसीपीएल) के अहम मुकाबले में बारबाडोस रॉयल्स के ख़िलाफ़ अर्धशतक लगाते हुए ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स (टीकेआर) को फ़ाइनल में पहुंचा दिया। रॉड्रिग्स ने मुश्किल पिच पर 130 रन का पीछा करते हुए 50 गेंदों पर नाबाद 59 रन की पारी खेली।
रॉड्रिग्स को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच से भी नवाजा गया। मैच के बाद रॉड्रिग्स ने कहा कि उन्हें उनके पिता जी की वह बात याद थी कि लक्ष्य का पीछा करते हुए क्रीज पर खड़े रहो और मैच को करीब ले जाओ।
इससे पहले ट्रिनबैगो ने टॉस जीतकर बारबाडोस को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। एक समय लगने लगा था कि शायद पहले गेंदबाजी करना गलत फैसला न साबित हो जाए, जब बारबाडोस की सलामी बल्लेबाज चामरी अटापट्टू की लाजवाब अर्धशतकीय पारी ने टीम को एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य तक पहुंचा दिया था। अटापट्टू ने आख़िरी ओवर में रनआउट होने से पहले 63 गेंदों पर 70 रन बनाए थे। हालांकि उन्हें दूसरे छोर से किसी और बल्लेबाज का साथ नहीं मिल पाया, अटापट्टू के बाद बारबाडोस की तरफ़ से दूसरा सर्वाधिक स्कोर रशादा विलियम्स का था, जिन्होंने 12 रन बनाए थे।