Advertisement
Advertisement

पाकिस्तान ने भारत को 119 रन पर रोका

T20 World Cup: पाकिस्तान ने बेहतर गेंदबाजी प्रदर्शन करते हुए भारत को टी 20 विश्व कप के ग्रुप ए के महामुकाबले में रविवार को 19 ओवर में 119 रन पर समेट दिया।

IANS News
By IANS News June 09, 2024 • 23:42 PM
New York: ICC Men's T20 World Cup cricket match between India and Pakistan
New York: ICC Men's T20 World Cup cricket match between India and Pakistan (Image Source: IANS)
Advertisement
T20 World Cup: पाकिस्तान ने बेहतर गेंदबाजी प्रदर्शन करते हुए भारत को टी 20 विश्व कप के ग्रुप ए के महामुकाबले में रविवार को 19 ओवर में 119 रन पर समेट दिया।

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने तीन जीवनदान का फायदा उठाते हुए 31 गेंदों में छह चौकों की मदद से सर्वाधिक 42 रन बनाये।

अक्षर पटेल ने 20 और कप्तान रोहित शर्मा ने 13 रन बनाये। रोहित ने पारी के पहले ओवर में शाहीन शाह आफरीदी की गेंद पर पारी का पहला छक्का मारा। अक्षर पटेल ने भी एक छक्का लगाया। पंत और अक्षर के बीच तीसरे विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी हुई।

Trending


इस पारी में कहा जा सकता है कि ऋषभ पंत को मिला लक का साथ जिससे भारतीय टीम 119 रनों तक पहुंचने में कामयाब रही ,जो लड़ने वाला स्कोर कहा जा सकता है क्‍योंकि अगर ऋषभ जल्‍दी आउट हो जाते तो भारतीय टीम 100 रनों तक भी नहीं पहुंच पाती। एक समय भारत का स्‍कोर 89 पर चार विकेट था और लग रहा था कि 140 रन तक भारत पहुंच जाएगा, लेकिन मध्‍य ओवरों में नसीम शाह और मोहम्‍मद आमिर ने भारतीय टीम की कमर तोड़ दी। भारत ने मात्र 30 रन जोड़कर आखिरी सात विकेट गंवाए।

नसीम शाह और हारिस रउफ ने 21-21 रन देकर तीन-तीन विकेट झटके। मोहम्मद आमिर को दो और शाहीन शाह आफरीदी को एक विकेट मिला।

विराट कोहली चार,सूर्यकुमार यादव सात, शिवम दुबे तीन और हार्दिक पांड्या सात रन बनाकर आउट हुए। रवींद्र जडेजा का खाता नहीं खुला और वह पहली गेंद पर ही आउट हो गए। अर्शदीप सिंह ने नौ रन और मोहम्मद सिराज ने नाबाद सात रन बनाकर भारत को किसी तरह 119 तक पहुंचाया।

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement
Advertisement