गुजरात के धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल के सीजन के तीसरे शतक (129) ने गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2023 के फाइनल में पहुंचा दिया है। आईपीएल में गुजरात का यह सिर्फ दूसरा ही साल है और वे दूसरी बार खिताबी दौड़ में अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुके हैं। लेकिन सात चौकों और दस छक्कों की मदद से 215.00 के स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले गिल को "यह मेरा दिन है" का एहसास पारी के 12वें ओवर में हुआ,जब गिल 37 गेंदों पर 59 रन बना चुके थे, तब उन्होंने आकाश मधवाल के ओवर में तीन छक्के जड़ते हुए 21 रन ठोक डाले।
मैच के प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद गिल ने आधिकारिक प्रसारणकर्ता से कहा, "मेरे लिए गेंद दर गेंद खेलना और ओवर दर ओवर हालात का आकलन करना ही सब कुछ है। शायद जिस ओवर में मैंने तीन छक्के लगाए, तभी मुझे बड़े प्रहार लगाने की गति मिली और मुझे एहसास हुआ कि शायद यह मेरा दिन है और मुझे इसे बड़ा बनाना है, क्योंकि यह बल्लेबाजी करने के लिए एक अच्छा विकेट है।"
गिल अब तक छक्के लगाने के लिए मशहूर नहीं थे। वे आईपीएल 2022 में छक्के मारने वालों की सूची में 42वें नंबर पर थे, लेकिन इस साल उनके नाम 33 छक्के हैं। वह चेन्नई के शिवम दुबे के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं और केवल इस सीजन में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले बेंगलुरु के फाफ डुप्लेसी के 36 छक्कों से कुछ ही दूर हैं। अपनी बल्लेबाजी की शैली में क्या ये बदलाव उन्होंने सोच-समझ कर किया?