जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में 'ऑपरेशन सद्भावना' के तहत क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है। इस दौरान सीओ26आरआर कर्नल महिपाल सिंह भाटी मौजूद रहे हैं, जिन्होंने युवाओं की तारीफ की और उम्मीद जताई कि भविष्य में जम्मू-कश्मीर के कई युवा राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेलें।
कर्नल महिपाल भाटी ने कहा, "आप सभी मेरे भाई हैं। इस टूर्नामेंट के दौरान आपने जो जोश, हिम्मत और एनर्जी दिखाई है, वह सच में तारीफ के काबिल है। मुझे उम्मीद है कि खेल भावना और जुनून की यह भावना हमेशा बनी रहेगी। हम युवाओं को मौके देने के लिए गंडोह भलेसा में ऐसे प्रोग्राम करते रहेंगे और यह पक्का करेंगे कि इस इलाके के टैलेंटेड लोग आगे बढ़ सकें और अपने परिवार, समुदाय और गंडोह भलेसा को गर्व महसूस करा सकें।"
उन्होंने कहा, "युवाओं से हमें बहुत आशाएं हैं कि आने वाले समय में हम सभी मिलकर अपने देश की प्रगति के पथ पर चलेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि हम हमेशा सही रास्ते पर चलेंगे। कोई ऐसा काम नहीं करेंगे, जिससे अपना, अपने परिवार और अपने स्थान का नाम खराब हो। हम ऐसा काम करेंगे, जिससे हमारा सीना चौड़ा हो जाए और सिर उठाकर सभी से बात कर सकें। मेरी सभी से गुजारिश है कि वह कुछ ऐसा काम करें, जिससे दुनिया उन्हें याद करें।"