New Delhi: साल 2025 टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से बेहद अहम था। इस साल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का तीसरा फाइनल मुकाबला खेला गया। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर दक्षिण अफ्रीका चैंपियन बनी। भारतीय टीम के परिप्रेक्ष्य में देखें तो, रोहित शर्मा और विराट कोहली का टेस्ट से संन्यास बड़ी घटना थी। इन दोनों के बिना भारतीय टीम ने इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज ड्रा कराई। इसके लिए युवा भारतीय टीम की सराहना बनती है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हमें निश्चित रूप से घरेलू टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी। इस सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा की कमी निश्चित रूप से खली, लेकिन अब युवाओं को ही भारतीय टीम को आगे ले जाना होगा। आइए जानते हैं कि साल 2025 में भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में किन 5 बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा रन बनाए।
शुभमन गिल साल 2025 में न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। 9 टेस्ट की 16 पारियों में 2 बार नाबाद रहते हुए 5 शतक और 1 अर्धशतक की मदद से उन्होंने 983 रन बनाए हैं।