ODI Match: भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के लिए 'साल 2025' बेहद खास रहा है। इस वर्ष उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी और आईपीएल खिताब जीतने के साथ मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के शतकों का रिकॉर्ड भी तोड़ा। आइए, जानते हैं कि इस साल विराट कोहली ने कौन सी बड़ी उपलब्धियां हासिल कीं?
आईपीएल खिताब: विराट कोहली आईपीएल करियर में अब तक सिर्फ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए खेले हैं। आरसीबी की टीम साल 2009, 2011 और 2016 के फाइनल तक पहुंची, लेकिन ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर सकी थी। आईपीएल 2025 में इस टीम ने चौथी बार फाइनल में जगह बनाई। इस बार सामने पंजाब किंग्स की टीम थी, जिसे आरसीबी ने 6 रन से मात देकर खिताबी सूखे को समाप्त किया। कोहली ने फाइनल मैच में 35 गेंदों का सामना करते हुए 43 रनों की पारी खेली थी। कोहली ने पूरे सीजन में 15 मैच खेलते हुए 54.75 की औसत के साथ 657 रन बनाए।
चैंपियंस ट्रॉफी : फरवरी-मार्च के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हुआ, जिसे भारत ने अपने नाम किया। भारत ने करीब 12 साल बाद फिर से ये टूर्नामेंट जीता, जिसमें विराट कोहली की अहम भूमिका रही। कोहली ने पाकिस्तान के विरुद्ध नाबाद शतकीय पारी खेलने के बाद सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 रन बनाए थे। दोनों बार उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। कोहली ने इस टूर्नामेंट के 5 मुकाबलों में 54.50 की औसत के साथ 218 रन बनाए।