Harry Brook: पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से क्रिकेट जगत में हलचल तेज कर दी है। मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार को पाकिस्तान के खिलाफ हैरी ब्रूक ने ट्रिपल सेंचुरी जड़ी।
हैरी ब्रूक 34 साल (1990 के बाद) में टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले इंग्लैंड के पहले क्रिकेटर और कुल मिलाकर छठे इंग्लिश बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने यहां मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के चौथे दिन यह उपलब्धि हासिल की।
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इंग्लैंड के लिए तिहरा टेस्ट शतक बनाने वाले लियोनार्ड हटन (1938 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 364 रन), वॉली हैमंड (1933 में न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 336 रन), ग्राहम गूच (1990 में भारत के खिलाफ 333 रन), एंडी सैंडहॅम (1930 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 325 रन), जॉन एडरिच (1965 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 310 रन) की सूची में शामिल हो गए।