Pakistan Cricket Board (PCB) chairman Mohsin Naqvi is 'confident' of India's participation in Pakist (Image Source: IANS)
Pakistan Cricket Board: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने इंग्लैंड पर ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज़ जीत में राष्ट्रीय टीम के "शानदार प्रदर्शन" की सराहना की, स्पिनर साजिद खान और नोमान अली के "उत्कृष्ट कौशल" और शतकवीर सऊद शकील द्वारा दिखाए गए "लचीलेपन" की सराहना की।
पाकिस्तान ने शनिवार को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में तीसरे और अंतिम टेस्ट में इंग्लैंड को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी, जिससे फरवरी 2021 के बाद 2-1 से ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज़ जीत दर्ज की, जो नवंबर 2015 के बाद इंग्लैंड पर उनकी पहली टेस्ट सीरीज़ जीत भी है।
पाकिस्तान के स्पिनरों ने रावलपिंडी में शानदार प्रदर्शन करते हुए शनिवार को इंग्लैंड को दूसरी पारी में मात्र 112 रनों पर ढेर कर दिया। नोमान अली ने 6-42 और साजिद खान ने 4-69 विकेट लेकर इंग्लैंड की कमजोरी को उजागर किया।