Pakistan to play second Test against Bangladesh without spectators in Karachi (Image Source: IANS)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बुधवार को बताया कि उसने अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले स्थल पर चल रहे निर्माण कार्य के कारण दर्शकों के बगैर टेस्ट मैच कराने का फैसला किया है।
पहला मैच 21-25 अगस्त को रावलपिंडी में खेला जाएगा,जबकि दूसरा टेस्ट मैच 30 अगस्त से 3 सितंबर तक आयोजित किया जाना है। पीसीबी ने अपने बयान में कहा कि उसने दूसरे टेस्ट के लिए टिकटों की बिक्री निलंबित कर दी है।
बता दें, यह अगले साल फरवरी- मार्च में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पीसीबी की नवीनीकरण योजनाओं के अनुरूप अपग्रेड का हिस्सा है।