March 2017,India Vs Australia,India and Australia,Third Test Match,JSCA Stadium,Ranchi,Pat Cummins (Image Source: IANS)
India Vs Australia: ऑस्ट्रेलिया द्वारा मेलबर्न टेस्ट के लिए घोषित की गई टीम से बाहर रहे कप्तान पैट कमिंस अब पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। कमिंस का टी20 विश्व कप 2026 में खेलना भी निश्चित नहीं है।
मंगलवार को, हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने पैट कमिंस के एशेज सीरीज के तीसरे और चौथे टेस्ट से बाहर होने की पुष्टि की।
मैकडोनाल्ड ने मेलबर्न में पत्रकारों से कहा, "वह बाकी सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। उसकी वापसी को लेकर हम काफी समय से इस पर बात कर रहे थे। हां, हम कुछ रिस्क ले रहे थे। अब हम सीरीज जीत चुके हैं, और यही लक्ष्य था। उसे और रिस्क में डालना और लंबे समय के लिए खतरे में डालना, हम ऐसा नहीं करना चाहते। पैट की भी इसमें सहमति है।"