सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को 84 रन की ओपनिंग साझेदारी कर भारत को चायकाल तक सुखद स्थिति में पहुंचा दिया। भारत के पास अब कुल 130 रन की बढ़त हो गयी है।
सुबह के दोनों सत्र भारत के नाम रहे। सुबह के सत्र में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 104 रन पर ढेर कर पहली पारी में 46 रन की बढ़त हासिल की। दूसरा सेशन भी भारत के नाम रहा। केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए चायकाल तक भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 84 रनों तक पहुंचा दिया। जायसवाल 42 तो राहुल 34 रन बनाकर नाबाद हैं। अब तीसरे सेशन में भारत इस बढ़त को और आगे ले जाने का प्रयास करेगा।
इससे पहले भारत ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 104 रन पर समेटकर 46 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली। भारत के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पांच और हर्षित राणा ने तीन विकेट झटके। भारत ने अपनी पहली पारी में 150 रन बनाये थे।