भारतीय घरेलू क्रिकेट के प्रतिष्ठित टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए राज्य की टीम में चयन न होने का गुस्सा पुड्डचेरी के तीन क्रिकेटरों ने अंडर-19 के हेड कोच पर उतारा है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ पांडिचेरी (कैप) के अंडर-19 हेड कोच, एस वेंकटरमण पर कथित तौर पर तीन स्थानीय क्रिकेटरों ने हमला किया। ये क्रिकेटर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में चयन न होने से नाराज थे। हमला सुबह करीब 11 बजे कैप कॉम्प्लेक्स में इनडोर नेट्स के अंदर हुआ। कोच एस वेंकटरमन के सिर में चोट लगी है और कंधा फ्रैक्चर हो गया है। कोच को 20 टांके लगे हैं।
घटना की प्राथमिकी सेदारपेट थाने में कराई गई है। शिकायत में वेंकटरमण ने तीन स्थानीय क्रिकेटरों, कार्तिकेयन जयसुंदरम, ए. अरविंदराज, और एस. संतोष कुमारन, का नाम हमलावर के रूप में दर्ज कराया है। कोच का दावा है कि हमले के लिए क्रिकेटरों को भारतीदासन पांडिचेरी क्रिकेटर्स फोरम के सचिव जी. चंद्रन ने उकसाया।