Pune : ICC Men's Cricket World Cup match between Australia and Bangladesh (Image Source: IANS)
Cricket World Cup: ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर टी20 विश्व कप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। इस बीच उनके हमवतन और दिग्गज क्रिकेटर रिकी पोंटिंग ने कहा कि हर कोई वॉर्नर जैसे खिलाड़ी को अपनी टीम में रखना चाहेगा क्योंकि वह एक 'नेचुरल विनर' हैं।
आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर मौजूदा टी20 विश्व कप के बाद अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर को अलविदा कह देंगे।
पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने इस अनुभवी बल्लेबाज को 'नेचुरल विनर' करार देते हुए कहा कि 37 वर्षीय वार्नर के संन्यास लेने के बाद उनकी कमी रनों के अलावा और भी कई वजहों से खलेगी।