Rabada and Jansen have worked well together now for a few years: Ponting on SA's bowling prowess (Image Source: IANS)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी लाइन-अप को तहस-नहस करने के लिए दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबाडा और मार्को यानसन की शानदार तेज गेंदबाजी जोड़ी की जमकर तारीफ की।
इन दोनों तेज गेंदबाजों ने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टेस्ट में मिलकर आठ विकेट चटकाए, जिसमें रबाडा ने खास तौर पर प्रभावशाली प्रदर्शन किया, उन्होंने टेस्ट मैचों में 17वीं बार पांच विकेट चटकाए और एक बार फिर लंदन के प्रतिष्ठित मैदान पर प्रसिद्ध ऑनर्स बोर्ड पर अपना नाम दर्ज कराया।
पोंटिंग रबाडा और यानसन के प्रयासों से प्रभावित हैं और अब उनका मानना है कि यह जोड़ी विश्व क्रिकेट में ओपनिंग गेंदबाजी संयोजन के मामले में सबसे ऊपर है।