भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलने का सपना हर क्रिकेटर देखता है, लेकिन सभी को मौका नहीं मिल पाता। कुछ क्रिकेटरों को मौका मिलता भी है, तो वह लंबे समय तक टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाते। राहुल सांघवी भी ऐसा ही नाम है।
राहुल सांघवी का जन्म 3 सितंबर 1974 को सूरत, गुजरात में हुआ था। बचपन से ही क्रिकेट में दिलचस्पी रखने वाले सांघवी बाएं हाथ के स्पिनर थे। वह दिल्ली की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलते थे। 24 साल की उम्र में उन्होंने वनडे फॉर्मेट में 1998 में भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था।
यह वह दौर था जब स्पिनर के रूप में अनिल कुंबले भारतीय टीम में मजबूत स्तंभ के तौर पर मौजूद थे। बाएं हाथ के स्पिनर के रूप में सुनील जोशी भी टीम का हिस्सा थे और हरभजन सिंह भी टीम में जगह बनाने के लिए प्रयासरत थे। बाद में कुंबले और हरभजन की जोड़ी ने लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए मैच विनिंग परफॉर्मेंस दी। ऐसे में सांघवी के लिए टीम में जगह नहीं बन पाई। उन्हें अपनी क्षमता साबित करने का पर्याप्त मौका भी नहीं मिल सका। 1998 में 10 वनडे और 2001 में अपना एकमात्र टेस्ट खेलने वाले सांघवी ने टेस्ट में 2 और वनडे में 10 विकेट लिए।