रमन लांबा: स्टाइलिश क्रिकेटर, जो छोटे से करियर में फैंस के चहेते बन गए (Image Source: IANS)
रमन लांबा की गिनती भारत के बेहतरीन बल्लेबाज और फील्डर के तौर पर होती थी, जो 1980–90 के दशक में घरेलू क्रिकेट में सक्रिय रहे। अपने छोटे से करियर में इस खिलाड़ी ने न सिर्फ भारत, बल्कि आयरलैंड और बांग्लादेश में भी लोकप्रियता हासिल कर ली थी।
2 जनवरी 1960 को मेरठ में जन्मे रमन लांबा ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया में जगह बनाई। भारतीय टीम में भी उनका डेब्यू यादगार रहा, जहां उन्होंने अपने पहले ही अंतरराष्ट्रीय मैच में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 53 गेंदों में 1 छक्के और 8 चौकों की मदद से 64 रन की पारी खेली थी।
दाएं हाथ के इस आक्रामक शैली के स्टाइलिश बल्लेबाज ने 1989 नेहरू कप में कृष्णमाचारी श्रीकांत के साथ पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतकीय साझेदारियां की थीं।