Kagiso Rabada: रफ्तार के बादशाह कैगिसो रबाडा और मार्को यानसन ने घातक गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में बुधवार को पहले दिन तीसरे सत्र में पहली पारी में 212 रन पर समेट दिया।
रबाडा ने 51 रन पर पांच विकेट और यानसन ने 49 रन पर तीन विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को घुटनों पर ला दिया। हालांकि स्टीव स्मिथ और ब्यू वेबस्टर ने अर्धशतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया को पहले खराब सत्र से उबारा और 50 ओवरों में 190/5 तक पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया इस समय सुखद स्थिति में दिखाई दे रहा था लेकिन रबाडा और यानसन के सामने गत चैंपियन टीम ने अपने आखिरी पांच विकेट मात्र 20 रन जोड़कर गंवा दिए और उसकी पहली पारी 56.4 ओवर में 212 रन पर सिमट गई।
पहले सत्र में रबाडा और यानसन की गति से धराशायी होने की तुलना में, स्मिथ और वेबस्टर ने आसानी से स्ट्राइक रोटेट की, 79 रनों की साझेदारी करते हुए ढेरों बाउंड्री लगाईं और ऑस्ट्रेलिया को मैच में वापसी करने में मदद की।