Temba Bavuma: साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली भिड़ंत से पहले प्रोटियाज बल्लेबाजों को अहम सलाह दी है। डिविलियर्स ने कहा है कि पहला ओवर हो या पारी का कोई भी ओवर हो, दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सम्मान करना होगा।
लॉर्ड्स में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 11 से 15 जून तक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल खेला जाना है। दक्षिण अफ्रीकी टीम का लॉर्ड्स में साधारण प्रदर्शन रहा है। 18 टेस्ट मैचों में इस टीम को छह मैचों में जीत मिली है जबकि 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। चार मैच ड्रॉ रहे हैं।
डिविलियर्स ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, "लॉर्ड्स का मैदान खेलने के लिए मुश्किल है। दुनिया के अधिकांश मैदानों की तुलना में यहां गेंद ज्यादा समय तक घूमती रहती है। रन बनाना मुश्किल होता है। बल्लेबाजों को मेरी यही सबसे अच्छी सलाह है कि गेंदबाजों का सम्मान करें, चाहे वह पहला ओवर हो या 67वां ओवर। बस खेल का सम्मान करें।"