Ravi Shastri picks combined India-Australia Test XI ahead of WTC final (Image Source: Google)
Playing 11 India vs Australia Test: भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने अपनी संयुक्त टेस्ट एकादश का खुलासा किया है, जिसमें आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दो फाइनलिस्ट भारत और ऑस्ट्रेलिया में से खिलाड़ियों का चयन किया गया है।
द ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले महीने होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल की तैयारी तेज होने के कारण, शास्त्री को अपनी सर्वश्रेष्ठ संयुक्त एकादश के नामकरण के अकल्पनीय कार्य का सामना करना पड़ा।
भारत के पूर्व मुख्य कोच ने स्वीकार किया कि दोनों पक्षों में विश्व स्तर के खिलाड़ियों की भारी संख्या के कारण उन्हें यह कार्य कठिन लगा। लेकिन, उन्होंने भारत के चार सितारों और ऑस्ट्रेलिया के सात सितारों के साथ अंतिम एकादश को चुना।