'Recovery takes a team': Kuldeep Yadav grateful to NCA team for his injury recovery (Image Source: IANS)
Kuldeep Yadav: स्पिनर कुलदीप यादव को गुरूवार से शुरू हो रहे मध्य प्रदेश के ख़िलाफ़ रणजी मैच के लिए उत्तर प्रदेश की टीम में शामिल किया गया है। यह हर्निया की सर्ज़री के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में उनकी वापसी है। इससे पहले आख़िरी बार अक्टूबर 2024 में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ बेंगलुरू में उन्होंने टेस्ट मैच खेला था।
यूपी और एमपी दोनों ही नॉकआउट की दौड़ से बाहर हैं, लेकिन इंग्लैंड के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ में वापसी से पहले यह मैच कुलदीप के लिए फ़िटनेस टेस्ट की तरह होगा। कुलदीप को वनडे सीरीज़ और चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए भारतीय दल में जगह मिली है।
सोमवार को ही चोट से उबरने में सहायता करने के लिए कुलदीप ने एनसीए स्टाफ़ का शुक्रिया अदा किया था।