Rishabh Pant, Shubman Gill and Ravichandran Ashwin ensure another day of domination for India on the (Image Source: IANS)
Rishabh Pant: जानलेवा सड़क हादसे का शिकार हुए ऋषभ पंत ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दमदार कमबैक किया है। चेपॉक में बांग्लादेश के खिलाफ इस स्टार भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने शतक भी जड़ा। उनके इस कमबैक पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ऑलराउंडर मिचेल मार्श का भी रिएक्शन सामने आया है।
21 महीने से ज्यादा समय के बाद अपना पहला टेस्ट खेलने वाले ऋषभ पंत ने रेड बॉल वाले क्रिकेट में एमएस धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए छठा शतक जड़ा।
इससे पहले, पंत ने टी20 विश्व कप और पिछले महीने श्रीलंका के खिलाफ वनडे में भी वापसी की थी। हालांकि, वहां वो एक भी बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं हुए थे।