रोहित शर्मा की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में जारी वनडे सीरीज में वापसी फैंस के लिए निराशाजनक रही। दीपावली से ठीक एक दिन पहले खेले जा रहे इस मुकाबले में रोहित अपने बल्ले से आतिशी पारी नहीं खेल सके। रोहित सिर्फ 14 गेंदों में 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनकी पारी में महज 1 ही चौका देखने को मिला। उन्हें जोश हेजलवुड ने मैट रेनशॉ के हाथों कैच आउट कराया।
रोहित शर्मा 223 दिनों के बाद वनडे टीम में शामिल हुए थे। सलामी बल्लेबाज ने इससे पहले 9 मार्च 2025 को चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला था, जिसमें बतौर कप्तान भारत को खिताब जिताया।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह मुकाबला रोहित शर्मा के लिए बेहद खास है। रोहित अपने 500वें अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में उतरे हैं। वह इस मुकाम को छूने वाले पांचवें भारतीय हैं। रोहित ने भारत की ओर से 67 टेस्ट, 159 टी20 और 274 वनडे मैच खेले हैं।