Ross Taylor: गुरुवार 6 फरवरी से रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में लीजेंड 90 लीग की शुरुआत होने जा रही है। जिसमें उद्घाटन समारोह के बाद शाम 7 बजे से दिल्ली रॉयल्स और छत्तीसगढ़ वॉरियर्स के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा।
शिखर धवन जैसे धाकड़ बल्लेबाज के प्रतिनिधित्व वाली दिल्ली रॉयल्स का खेमा काफी सशक्त नजर आ रहा है। शिखर के अलावा टीम में न्यूजीलैंड के रॉस टेलर, वेस्ट इंडीज टी20 विश्व कप विजेता टीम के आक्रामक बल्लेबाज लेंडल सिमन्स के अलावा कई बेहतरीन खिलाड़ी शामिल हैं।
अपने देश के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक रहे रॉस टेलर भारत में खेलने को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित हैं। 236 वनडे मैचों में 8607 रन, 102 टी20 में 1909 रन और 112 टेस्ट मैचों में 7683 रनों का बेहतरीन रिकॉर्ड रखने वाले टेलर ने लीजेंड 90 लीग के अनूठे प्रारूप को लेकर अपने विचार साझा किए।