Ross Taylor backs David Warner to rediscover form ahead of World Test Championship final (Image Source: IANS)
World Test Championship:
![]()
नई दिल्ली, 3 जनवरी (आईएएनएस) पूर्व ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट क्रिकेटर साइमन कैटिच ने कहा कि सैंडपेपर गेट घोटाले में उनकी भूमिका के लिए डेविड वार्नर को माफ करना ऑस्ट्रेलियाई जनता के बहुमत के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है, लेकिन उन्हें लगता है कि अनुभवी सलामी बल्लेबाज इस सजा के हकदार नहीं हैं।