एसए20: बारिश से बाधित मैच में एमआई केपटाउन ने जोबर्ग सुपर किंग्स को 4 विकेट से हराया (Image Source: IANS)
साउथ अफ्रीका टी20 लीग में मंगलवार को एमआई केपटाउन और जोबर्ग सुपरकिंग्स के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया जिसमें एमआई केपटाउन ने 4 विकेट से जीत हासिल की।
बारिश से प्रभावित मैच 20 ओवर की जगह 12 ओवर का खेला गया। टॉस एमआई केपटाउन ने जीता था और गेंदबाजी का फैसला लिया था।
पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी जोबर्ग सुपरकिंग्स ने कप्तान फाफ डु प्लेसिस के 21 गेंद पर 44, मैथ्यू डिविलियर्स के 15 गेंद पर 21, जेम्स विंस के 15 और शुभम रंजने के 12 रन की मदद से 12 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 123 रन बनाए।