Sania Mirza talks to Kapil Sharma about her winning streak against Martina Hingis (Image Source: IANS)
Sania Mirza: पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' (टीजीआईकेएस) के नए एपिसोड में नजर आईं। इस दौरान उन्होंने 2015-2016 में जीत के रिकॉर्ड तोड़ सिलसिले को याद किया।
सानिया ने स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर लगातार 44 मैच जीते थे।
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के होस्ट कॉमेडियन कपिल शर्मा ने इस वीकेंड 'प्राइड ऑफ इंडिया' के साथ स्ट्रांग फीमेल पैनल को शो में बुलाया। इसमें सानिया मिर्जा, साइना नेहवाल, मैरी कॉम और सिफ़्त कौर समरा जैसी खेल की मशहूर हस्तियां शामिल हुईं।