Dubai: Asia Cup 2025 Final- IND vs PAK (Image Source: IANS)
Asia Cup: ब्रिस्बेन हीट की ओर से खेलने वाले पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी बिग बैश लीग (बीबीएल) 2025-26 के शेष सीजन से बाहर हो गए हैं। अफरीदी को इस लीग के दौरान घुटने में चोट लगी थी।
पाकिस्तानी वनडे कप्तान को ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टी20 लीग में 27 दिसंबर को एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ मैच के आखिरी ओवर में फील्डिंग करते समय घुटने की कार्टिलेज में चोट लगी थी। इसके बाद ब्रिस्बेन हीट ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मेडिकल स्टाफ से भी संपर्क किया, जिसके बाद इलाज के लिए उनके घर लौटने पर सहमति बनी। पीसीबी अपने इस अहम खिलाड़ी को टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले फिट रखना चाहता है।
शाहीन ने टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट को बताया कि वह बुधवार को फ्लाइट लेंगे। वह इस हफ्ते के अंत में लाहौर में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अपना रिहैब शुरू करेंगे।