आयरलैंड के खिलाफ निर्णायक टी20 मैच के लिए बांग्लादेशी टीम में शमीम हुसैन की वापसी (Image Source: IANS)
बांग्लादेश ने आयरलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी20 मैच के लिए शमीम हुसैन को टीम में शामिल किया है। दोनों देशों के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला ढाका में 2 दिसंबर को खेला जाएगा।
शमीम हुसैन की यह वापसी कप्तान लिटन दास के शमीम को टीम से बाहर करने को लेकर खुले तौर पर सवाल उठाने के कुछ ही दिनों बाद हुई है। लिटन दास ने बताया था कि न तो उनसे और न ही हेड कोच फिल सिमंस से इसे लेकर कोई सलाह ली गई थी।
लिटन ने सीरीज के शुरुआती मैच से पहले हैरानी जताते हुए कहा था कि आमतौर पर कप्तान को चयन के फैसलों के बारे में बताया जाता है, लेकिन शमीम हुसैन को लेकर ऐसा नहीं हुआ।