Advertisement
Advertisement
Advertisement

महिला एशिया कप के फाइनल मैच में श्रीलंका ने भारत को 8 विकेट से हराया

श्रीलंका क्रिकेट टीम ने महिला एशिया कप 2024 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 8 विकेट से हरा दिया है। रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर

Advertisement
Smriti Mandhana, Richa Ghosh lift India to 165/6 vs Sri Lanka in the final of the Women's Asia Cup 2
Smriti Mandhana, Richa Ghosh lift India to 165/6 vs Sri Lanka in the final of the Women's Asia Cup 2 (Image Source: IANS)
IANS News
By IANS News
Jul 28, 2024 • 06:44 PM

श्रीलंका क्रिकेट टीम ने महिला एशिया कप 2024 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 8 विकेट से हरा दिया है। रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए थे। इसके जवाब में श्रीलंका ने यह लक्ष्य 18.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया।

IANS News
By IANS News
July 28, 2024 • 06:44 PM

श्रीलंका की ओर से ओपनिंग बल्लेबाज विशमी गुणरत्ने एक रन बनाकर आउट हो गईं। इसके अलावा श्रीलंका टीम की पूरी बल्लेबाजी शानदार रही, जहां कप्तान चमारी अटापट्टू ने 43 गेंदों पर 61 और हर्षिता समरविक्रमा ने 51 गेंदों पर नाबाद 69 रनों का योगदान दिया। चौथे नंबर की बल्लेबाज कविशा दिलहारी ने 16 गेंदों पर 30 रनों बनाए और अंत तक नाबाद रहीं।

Trending

Smriti Mandhana: श्रीलंका क्रिकेट टीम ने महिला एशिया कप 2024 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 8 विकेट से हरा दिया है। रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए थे। इसके जवाब में श्रीलंका ने यह लक्ष्य 18.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया।

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

भारत की ओर से शेफाली वर्मा और कप्तान हरमनप्रीत कौर खास योगदान नहीं दे सकीं। शेफाली ने 19 गेंदों पर 16 रन बनाए और हरमनप्रीत कौर ने 11 गेंदों पर 11 रन बनाए। भारत और श्रीलंका ने एशिया कप 2024 के फाइनल में पहुंचने से पहले प्रतियोगिता में एक भी मैच नहीं हारा था। भारत ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को मात दी थी और श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराया था।

Advertisement

Advertisement