पाकिस्तान के खिलाफ 'व्हाइट बॉल सीरीज' के लिए साउथ अफ्रीकी टीम घोषित, रेनेके को पहली बार टी20 टीम में (Image Source: IANS)
साउथ अफ्रीका ने पूर्व अंडर-19 कप्तान कायला रेनेके को पाकिस्तान के खिलाफ महिलाओं की व्हाइट बॉल सीरीज के लिए टीम में शामिल किया है। उन्हें पहली बार टी20 टीम में मौका मिला है।
20 वर्षीय कायला रेनेके घरेलू क्रिकेट में वेस्टर्न प्रोविंस का प्रतिनिधित्व करती हैं। कायला ने अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप 2025 में साउथ अफ्रीका को उपविजेता बनाया था।
कायला को लौरा वोल्वार्ड्ट की कप्तानी वाली टी20 टीम में जगह मिली है। इस टीम में अनुभवी खिलाड़ी मैरिजेन कैप, क्लो ट्रायोन, नादिन डी क्लार्क, डेन वैन नीकेर्क, सुने लूस और अयाबोंगा खाका भी शामिल हैं।