ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हुई सीरीज के चौथे टेस्ट में भारतीय सलामी बल्लेबाजों यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने टीम को मजबूत शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 94 रन की साझेदारी की। पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने दोनों की जमकर तारीफ की है।
आईएएनएस से बात करते हुए योगराज सिंह ने कहा, "पांच दिवसीय मैच में पिच पर टिके रहना बहुत बड़ी बात है। खिलाड़ियों को यह सीखना ही होगा, खासकर टी20 और वनडे खेलने के बाद। केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने वही अनुशासन दिखाया।"
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। जवाब में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने पहला सत्र बिना विकेट गंवाए निकाल दिया। पहले सत्र की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर बिना नुकसान के 78 रन था। राहुल 82 गेंदों पर 40 रन और जायसवाल 74 गेंदों पर 36 रन बनाकर नाबाद थे।