Advertisement

पुलिस कर्मियों को स्पोर्ट्स में आगे लाया जाए : गौरव यादव

National Equestrian Championship: नेशनल घुड़सवारी चैंपियनशिप-2025 (टैंट पेगिंग) पीएपी कैंपस में आज करवाई गई।

Advertisement
Stasya Pandya wins bronze in National Equestrian Championship
Stasya Pandya wins bronze in National Equestrian Championship (Image Source: IANS)
IANS News
By IANS News
Feb 15, 2025 • 04:36 PM

National Equestrian Championship: नेशनल घुड़सवारी चैंपियनशिप-2025 (टैंट पेगिंग) पीएपी कैंपस में आज करवाई गई।

IANS News
By IANS News
February 15, 2025 • 04:36 PM

इस प्रोग्राम को लेकर जालंधर, पंजाब डीजीपी गौरव यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि घुड़सवारी में 15 टीमों में 150 घुड़सवारों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि खेल भावना को ध्यान में रखते हुए ग्लोरियस ट्रेडिशन को पंजाब पुलिस कायम रखेंगी और नए आयाम तय करेगी। वहीं गौरव यादव ने कहा कि अलग-अलग स्टेट की पुलिस के भाग लेने से स्पोर्ट्स के जरिए अच्छा तालमेल बनाने में मदद मिलती है।

Trending

पंजाब पुलिस की क्रिकेट टीम को लेकर डीजीपी ने कहा कि उसे भी होस्ट किया जा रहा है। ऐसे में वह चाहते है पुलिस कर्मियों को स्पोर्ट्स में आगे लाया जाए। 9 मार्च में कबड्डी कलस्टर शुरू होगा। वहीं अमेरिका से डिपोर्ट हो रहे भारतीय यात्रियों के सवाल पर डीजीपी गौरव यादव ने दूरी बनाए रखी और कहा कि वह इस पर कोई बात नहीं करना चाहते।

बता दें कि इस चैंपियनशिप में देश के विभिन्न हिस्सों से प्रांतीय पुलिस की घुड़सवारी टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें सेना, अर्धसैनिक बलों की टीमों के अलावा कुछ निजी क्लबों की कुल 15 टीमें शामिल हुई। डीआईजी इंदरबीर सिंह के नेतृत्व में पंजाब पुलिस की घुड़सवारी टीम ने भी अपने 20 एथलीटों के साथ इस चैंपियनशिप में भाग लिया।

पंजाब पुलिस की क्रिकेट टीम को लेकर डीजीपी ने कहा कि उसे भी होस्ट किया जा रहा है। ऐसे में वह चाहते है पुलिस कर्मियों को स्पोर्ट्स में आगे लाया जाए। 9 मार्च में कबड्डी कलस्टर शुरू होगा। वहीं अमेरिका से डिपोर्ट हो रहे भारतीय यात्रियों के सवाल पर डीजीपी गौरव यादव ने दूरी बनाए रखी और कहा कि वह इस पर कोई बात नहीं करना चाहते।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

Article Source: IANS

Advertisement

Advertisement