National Equestrian Championship: नेशनल घुड़सवारी चैंपियनशिप-2025 (टैंट पेगिंग) पीएपी कैंपस में आज करवाई गई।
इस प्रोग्राम को लेकर जालंधर, पंजाब डीजीपी गौरव यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि घुड़सवारी में 15 टीमों में 150 घुड़सवारों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि खेल भावना को ध्यान में रखते हुए ग्लोरियस ट्रेडिशन को पंजाब पुलिस कायम रखेंगी और नए आयाम तय करेगी। वहीं गौरव यादव ने कहा कि अलग-अलग स्टेट की पुलिस के भाग लेने से स्पोर्ट्स के जरिए अच्छा तालमेल बनाने में मदद मिलती है।
पंजाब पुलिस की क्रिकेट टीम को लेकर डीजीपी ने कहा कि उसे भी होस्ट किया जा रहा है। ऐसे में वह चाहते है पुलिस कर्मियों को स्पोर्ट्स में आगे लाया जाए। 9 मार्च में कबड्डी कलस्टर शुरू होगा। वहीं अमेरिका से डिपोर्ट हो रहे भारतीय यात्रियों के सवाल पर डीजीपी गौरव यादव ने दूरी बनाए रखी और कहा कि वह इस पर कोई बात नहीं करना चाहते।