सुनील गावस्कर टी20 के भी श्रेष्ठ बल्लेबाज होते: कपिल देव (Image Source: IANS)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने कोलकाता में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि सुनील गावस्कर अगर आज के दौर में होते तो टी20 फॉर्मेट के भी श्रेष्ठ बल्लेबाज होते।
कपिल देव ने कहा, "सुनील गावस्कर अगर इस दौर में खेलते, तो टी20 के भी श्रेष्ठ बल्लेबाज होते। जिस बल्लेबाज का डिफेंस मजबूत है, उसके लिए बड़े शॉट लगाना मुश्किल नहीं है। डिफेंस करना मुश्किल है जबकि बड़े शॉट लगाना आसान है। जिन बल्लेबाजों का डिफेंस मजबूत होता है, उनके पास अतिरिक्त समय होता है। इसी वजह से वे हर फॉर्मेट में बेहतर कर सकते हैं।"
क्रिकेट में पसंदीदा भूमिका पर कपिल देव ने कहा कि उन्हें सिर्फ क्रिकेट खेलने में आनंद आता है। बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी, सब मजेदार हैं। आप जडेजा को देखिए, वो क्षेत्ररक्षण का आनंद लेता है। मुझे क्रिकेट में हर चीज पसंद है।