सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी : पंजाब के खिलाफ अंकित-निशांत की फिफ्टी, हरियाणा ने सुपर ओवर में जीता मैच (Image Source: IANS)
हरियाणा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के एलीट ग्रुप सी मुकाबले में शुक्रवार को पंजाब के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज की। इस टीम ने सुपर ओवर में मुकाबला अपने नाम किया।
जिमखाना क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी हरियाणा की टीम ने पंजाब के खिलाफ 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 207 रन बनाए।
इस टीम ने महज 6 रन पर अर्श रंगा (2) का विकेट गंवा दिया था। यहां से कप्तान अंकित कुमार ने निशांत सिंधु के साथ दूसरे विकेट के लिए 34 गेंदों में 74 रन की साझेदारी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। अंकित 26 गेंदों में 4 छक्कों और 5 चौकों के साथ 51 रन बनाकर आउट हुए।