सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: ललित यादव और अर्जुन तेंदुलकर की बदौलत गोवा ने चंडीगढ़ को हराया (Image Source: IANS)
कोलकाता के इडन गार्डन में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप बी के मुकाबले में गोवा ने ललित यादव की तूफानी पारी और अर्जुन तेंदुलकर की घातक गेंदबाजी की बदौलत चंडीगढ़ को हरा दिया।
चंडीगढ़ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी गोवा ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 173 रन बनाए थे। गोवा के लिए पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे ललित यादव ने 49 गेंद पर 4 छक्के और 6 चौकों की मदद से नाबाद 82 रन की पारी खेली। इसके अलावा दीपराज गाओंकर ने 28 रन की पारी खेली। पारी की शुरुआत करने अर्जुन तेंदुलकर ने 9 गेंद पर 14 रन बनाए।
चंडीगढ़ के लिए संदीप शर्मा और जगजीत सिंह ने 2-2 विकेट लिए। राहुल सिंह को 1 विकेट मिला।