एसीसी पुरुष एशिया कप राइजिंग स्टार्स टूर्नामेंट में शुक्रवार को दोहा के वेस्ट एंड पार्क अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ए ने यूएई ए को 148 रन से हरा दिया। भारतीय टीम के जीत के हीरो युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी और कप्तान जितेश शर्मा रहे। भारतीय टीम ने यूएई को जीत के लिए 298 रन का लक्ष्य दिया था। यूएई निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 149 रन बना सकी।
298 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई का टॉप ऑर्डर बिखर गया। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए शोएब खान एकमात्र ऐसे बल्लेबाज रहे जो भारतीय गेंदबाजों का मुकाबला कर सके। शोएब 41 गेंद पर 63 रन की पारी खेलकर आउट हुए। इसके अलावा मुहम्मद अरफान ने 26 और सैयद हैदर ने 20 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज मंयक राजेश कुमार ने 18 रन बनाए।
भारतीय टीम के लिए गुरजपनीत सिंह ने 3 और हर्ष दुबे ने 2 विकेट लिए। रमनदीप सिंह और यश ठाकुर ने 1-1 विकेट लिए।