T20 World Cup: Arshdeep, Kuldeep star as India storm into semis with 24-run win over Australia (Image Source: IANS)
T20 World Cup: टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड और भारत की टीमें आमने-सामने है और उनके बीच विस्फोटक मुकाबला होने की पूरी उम्मीद है।
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफ़ाइनल में भी भारत और इंग्लैंड की टीमें सेमीफ़ाइनल में थी। परिणाम सबको पता है। कहते हैं कि इतिहास ख़ुद को दोहराता है लेकिन इस बार ऐसा लगता है कि इतिहास ने थोड़ी जल्दबाज़ी कर दी। ख़ैर अब रोहित शर्मा एंड कंपनी के पास मौक़ा, माहौल, मोमेंटम, दस्तूर सब कुछ है, जिससे वह 2022 में मिली हार का बदला ले सके।
ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत-इंग्लैंड मैच में बारिश हो सकती है। इस मैच के लिए कोई रिज़र्व डे भी नहीं है। अगर बारिश के कारण मैच धुल जाता है तो टेबल टॉपर होने के कारण, भारत को सीधे फ़ाइनल का टिकट मिल जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समायानुसार रात आठ बजे से खेला जाना है।